Skip to content

Bigg Boss OTT 2 Finale ka Winner : एल्विश यादव बने इस सीजन के विनर,अभिषेक मल्हान रहे फर्स्ट रनर अप, जानें फिनाले से जुड़ी सारी हाइलाइट्स

  • by

Bigg Boss OTT 2 Finale ka winner : बिग बॉस ओटीटी 2 को इस सीजन का विनर पहले ही मिल चुका है. 8 हफ्ते के इंतजार के बाद आज ये शो अपने अंजाम पर पहुंच गया है. एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट, बबिका धुर्वे और मनीषा रानी इस सीज़न के शीर्ष 5 प्रतियोगी थे। एल्विश यादव को बिग बॉस ओटीटी 2 का विजेता जनता ने बना दिया है.

उन्हें ट्रॉफी और 25 लाख की प्राइज मनी भी मिली है. वहीं अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनर अप और मनीषा रानी सेकेंड रनरअप रहीं। आपको बता दें कि टॉप 5 में एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, पूजा भट्ट, और बबिका धुर्वे थे।

Bigg Boss OTT 2 Finale ka winner

पहले बबिका धुर्वे और पूजा भट्ट शो से बाहर हो गईं और शो को अभिषेक मल्हान, एलविश यादव और मनीषा के रूप में टॉप 3 फाइनलिस्ट मिल गए। अब टॉप 3 में से प्यारी जनता को अपना विजेता चुनना था

View this post on Instagram

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

और अंत मे विजेता के तौर पर एल्विश यादव का नाम सामने आया है मतलब जनता ने अपना विजेता एल्विश को चुना। एल्विश ने बिग बॉस के घर में एंट्री वाइल्ड कार्ड के तौर पर की थी।

View this post on Instagram

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

और तभी से इन्हे लगातार फैंस का भरपूर सपोर्ट और प्यार मिल रहा था। यह पहली बार हुआ है की कोई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बिग बॉस का विनर बना है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें

Slide Up
x

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: