Blue Aadhar card – आज के टाइम मे आधार कॉर्ड मैन आइडेंटिटी बन गया है। इसीलिए ये हर किसी के पास होता है। क्योंकि किसी भी चीज मे फर्स्ट आइडेंटिटी आधार कार्ड है। लेकिन जो सबके पास है उस आधार कार्ड का रंग सफेद होता है लेकिन Blue Aadhar card होता है क्या आपने इसके बारे में सुना है, या Blue Aadhar card कभी देखा है?
अगर नही देखा या सुना है, तो आज इस ब्लॉग पोस्ट मे हम आपको Blue Aadhar card के बारे सबकुछ बताएंगे, तो इसे लास्ट तक जरुर पढ़े।
Blue Aadhaar Card क्या होता है?
Aadhar card दो तरह का होता है एक सामान्य Aadhar card जो आमतौर पर हर किसी के पास होता है। और दूसरा Blue Aadhar card जिसे ख़ास कर 5 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए बनाया जाता है जब बच्चा 5 साल से ज्यादा उम्र का हो जाए तब आप इसे अपडेट करवा सकते हो। और ये अपडेट होने के बाद नॉर्मल आधार कॉर्ड बन जाता है. जोकी हर किसी के पास होता है। इस आधार कार्ड को बनवाने के लिए माता पिता के आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है अपने बच्चे के जन्म के बाद आप उसका ब्लू आधार कार्ड बनवा सकते हैं।
Blue Aadhar card बनाने के लिए नीचे बताए गए step को फॉलो करे –
- आधार की अफिशल वेबसाइट @uidai.gov.in पर जाएं।
- अब आप आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करें।
- अब बेसिक डिटेल्स जैसे – बच्चे का नाम, माता-पिता मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल्स को भरें। और अपॉइंटमेंट बुक करें।
- अपॉइंटमेंट के अनुसार अपने निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता या अभिभावक के आधार कार्ड की एक प्रति लेकर जाएं।
- सेंटर पर आधार नामांकन अधिकारी बच्चे की तस्वीर लेगा।
- ब्लू आधार कार्ड कुछ दिनों में डॉक के माध्यम से आपके घर पर आ जाएगा।
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र ।
- बच्चे के अस्पताल से डिस्चार्ज प्रमाण पत्र।
- माता-पिता या अभिभावक का आधार कार्ड ।
- Blue Aadhar card बच्चे का एक आइडेंटिटी कार्ड है। जिसको काही भी आइडेंटिटी varification मे उपयोग किया जा सकता है।
- स्कूलों में प्रवेश के लिए, आइडेंटिटी की जरूरत होती है तो Blue Aadhar card का उपयोग करके आप अपने बच्चे का स्कूल मे दाखिला करवा सकते हो।
- इस आधार कार्ड मे बच्चे की बायोमेट्रिक जानकारी नहीं होती है, तो बच्चे के साथ कोई फ़्राड भी नहीं हो सकता है ।
- इसकी मदद से बच्चे को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है।
Conclusion
इस ब्लॉग में हम ये जाने है की Blue Aadhar card क्या है और Blue Aadhar card को कैसे बनवा सकते है आप अपने घर मे 5 साल कम उम्र के बच्चे का Blue Aadhar card जरूर ही बनवाये.