Skip to content

ये क्या! टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन का अनोखा मिलन, इंसान नहीं; रोबोट घंटी बजाकर, कर रहा आरती

  • by

robotics company Orangewood : क्या आप कल्पना कर सकते हो की एक रोबोट घंटी बजाकर आरती कर रहा है शायद आप ये सुनकर आश्चर्यचकित होंगे लेकिन ये सच है कि एक ऐसा रोबोट बनाया गया है जो की आरती करते नजर आ रहा है। इसे रोबोटिक्स कंपनी ऑरेंजवुड ने एक वीडियो शेयर किया है अपने एक्स हैंडल पर जिसमें एक रोबोट घंटी बजाकर पूजा कर रहा है।

आज के इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में बहुत सारे एडवांस्ड चीज़ देखने को मिल रही है उन्हीं में से एक ये रोबोट है जो की पूजा करते हुए नज़र आ रहा है। और इस रोबोट को इस तरह ट्रेंड किया गया है मानो की कोई इंशान आरती कर रहा हो।

image 23
robotics company Orangewood

Indian Tech And Infra ने एक वीडियो शेयर किया

Indian Tech And Infra ने एक वीडियो शेयर किया है अपने एक्स हैंडल पर, जो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है वायरल होने की वजह यह है इसमें एक रोबोट आरती करते हुए नज़र आ रहा है हालाँकि यह रोबोट Orangewood ने बनाया है। जो की बहुत ही क्रिएटिव है।

ऑरेंजवुड रोबोटिक्स कंपनी (robotics company Orangewood) ने पेश किया एक नया नमूना

इस रोबोटिक कंपनी ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है की यह टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन का मेल है।

रोबोट घंटी बजाकर, कर रहा आरती

इस २६ सेकंड के वीडियो में रोबोट पहले जलते हुए दिये को उठाता है और फिर उठाता है और फिर प्ले होता है जिसमें रोबोट दिये को घुमाता हुए नज़र आ रहा है, वैसे ये रोबोट है कमाल का।

आपको ये टेक्नोलॉजी कैसा लगा कमेंट करके ज़रूर बताएँ।

इसे भी पढ़ें –
Slide Up
x

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: