Google Mera Naam Kya Hai – गूगल मेरा नाम क्या है?

गूगल मेरा नाम क्या है?(Google Mera Naam Kya Hai)। क्या आप यही सवाल Google से पूछना चाहते हैं। वैसे तो Google आपके बारे में सब कुछ जानता है। क्या करते हो, गूगल बाबा की नजर आप पर दिन भर रहती है। आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि क्या गूगल आपका नाम जानता है? ज्यादा मत सोचिए, Google आपका नाम पहले से जानता है। इसके अलावा, Google आपकी सभी व्यक्तिगत जानकारी भी जानता है। जो आपने Google को दिया है। इस पोस्ट में हम जानेंगे। Google Mera Naam Kya Hai – गूगल मेरा नाम क्या है?

हाँ एक बात और बता दूँ Google पर लोग मेरा नाम क्या है? इससे संबंधित और भी प्रश्न पूछते जैसे की –

  • hello google mera naam kya hai
  • ok google mera naam kya hai
  • hi google mera naam kya hai
  • hey google mera naam kya hai
  • google mera naam kya hai batao

Google Mera Naam Kya Hai | गूगल मेरा नाम क्या है?

आप सोच रहे होंगे कि “मेरा नाम गूगल क्या है?” पूछने पर Google आपका नाम कैसे बताएगा? दरअसल यह काम गूगल असिस्टेंट करता है। जो आपकी सारी जानकारी सेव कर लेता है और आपके पूछने पर बता भी देता है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि यह मेरी सारी कैसे सेव करता है।

गूगल मेरा नाम क्या है

आपको याद होगा कि जब आप अपने मोबाइल में गूगल अकाउंट बना रहे थे। तब गूगल ने आपसे कुछ निजी जानकारी मांगी होगी। जिसमें आपका नाम, फोन नंबर, जेन्डर आदि गूगल आपकी डिटेल्स का गलत इस्तेमाल नहीं करता, बल्कि जरूरत पड़ने पर आपके सामने पेश करता है। अभी आप समझ गए होंगे कि Google इसकी मदद से “गूगल मेरा नाम क्या है?” बताता है। और यह सब गूगल असिस्टेंट के माध्यम से होता है। चलिए जानते है की गूगल असिस्टेंट क्या है कैसे वर्क करता है।

इसे भी पढ़ें : चाँद धरती से कितना दूर है?

गूगल असिस्टेंट क्या है?

गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) गूगल का एक उत्पाद है। जो हम सबका सहायक बनकर रहता है। यह आपकी आवाज पर काम करता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप आज की तारीख चेक करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ एक वॉयस कमांड देना होगा और गूगल असिस्टेंट आपको तारीख के बारे में बता देगा।

गूगल असिस्टेंट की विशेषताएं और कार्य

आप गूगल असिस्टेंट की सहयता से अपने स्मार्टफोन में कई कार्य कर सकते हैं जो की नीचे दिए गायें है –

रिमाइंडर सेट करें : गूगल असिस्टेंट की सहायता से किसी काम को करने का के लिए एक निश्चित समय का रिमाइंडर सेट कर सकते हैं।

अलार्म सेट करें : गूगल असिस्टेंट की सहायता से आप अपने उठने और सोने या काम करने के समय का अलार्म सेट कर सकते हैं

ओपन एप्प : गूगल असिस्टेंट की सहायता से आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल किसी भी एप्प्स को ओपन कर सकते हैं।

संदेश भेजें और कॉल करें : आपके फोन की संपर्क सूची में सेव नंबर पर आप गूगल असिस्टेंट की सहायता से संदेश भेज सकते हैं और कॉल भी कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन्स पढ़ना : गूगल असिस्टेंट की आपके फ़ोन में आये हुए सभी नोटिफिकेशन्स को पढ़ सकता है।

प्ले म्यूजिक : आप गूगल असिस्टेंट की सहायता से अपना फेवरेट म्यूजिक सुन सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट सेटअप कैसे करे?

Google Assistant को सेटअप करना बहुत ही आसान है। निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करके आप गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट कर सकते है।

  1. गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को डाउनलोड करे।
  2. अब अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, “Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो” और बोलें।
  3. “सेटिंग” के अंदर जाकर, सामान्य – पसंदीदा इनपुट पर टैप करें।
  4. अब अपना पसंदीदा इनपुट चयन करे।
  5. अपना सवाल पूछने के लिए आवाज़ पर टैप करें।

आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट ऑन हो गया है। अब आप मोबाइल के होम बटन को होल्ड करके या Hey Google बोलकर गूगल असिस्टेंट को कमांड दे सकते है।

गूगल मेरा नाम क्या है?- से संबंधित प्रश्न और उत्तर

गूगल मेरा नाम क्या है? (Google Mera Naam Kya Hai)

गूगल से अपना नाम जानने के लिए सबसे पहले गूगल असिस्टेंट को ओपन करके माइक पर क्लिक करें। अब बोलें “मेरा नाम क्या है” या कीबोर्ड से मेरा नाम क्या है टाइप करें? इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपका नाम बताएगा।

आपका नाम क्या है? (Aapka Naam Kya Hai)

यह सवाल पूछने पर गूगल असिस्टेंट आपको आपका नाम भी बता देगा। जिसका नाम Google Assistant है।

गूगल असिस्टेंट को कैसे सेटअप करे?

गूगल असिस्टेंट को सेटअप करना बहुत ही आसान है। गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को डाउनलोड करे। और फिर आप गूगल असिस्टेंट आप को ओपन करके ऑन सकते हो।

गूगल की स्थापना कब हुई थी ?

Google की खोज 4 सितंबर 1998 को दो अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा की गई थी।

मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख, Google Mera Naam Kya Hai – गूगल मेरा नाम क्या है? पसंद आई होगी। अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। किसी भी तरह का सवाल ,सुझाव आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment