Skip to content

Relationship Tips: ये संकेत बताते हैं अब पार्टनर को नहीं रहा आपसे प्यार

  • by

Happy Life Relationship Tips: रिलेशनशिप को हैप्पी या खुशहाल बनाए रखने के लिए लोग हर तरह से प्रयास करते है। लेकिन कुछ न कुछ कमिया रह ही जाती है जिससे रिलेशनशिप मे दिककते आ जाती है।

हर किसी के लाइफ मे एक समय के बाद रिलेशनशिप में थोड़ी बहुत परेशानियां आ ही जाती हैं, लेकिन इसके बाद भी हम रिश्ते को खुशहाल बनाए रखने का अपना बेस्ट प्रयास देते हैं। और ऐसे मे इंसान को ये समझ नहीं आता है की वो जिसके साथ समय स्पेन्ड कर रहे है वो उनसे खुश भी है या नहीं?

इन्ही सब चीजों को देखते हुए मैंने सोच क्यों न आपको से कुछ ऐसे टिप्स शेयर कीये जाए जो आप अपनी रिलेशनशिप के बारे मे सबकुछ जान पाएंगे। इस आर्टिकल में जानें कि आपका पार्टनर आपसे असल में खुशी है भी या नहीं। 

Relationship Tips : पार्टनर खुश है या नहीं कैसे पता लगाएं?

Relationship Tips 4

जब भी कोई हमसे प्यार करता है, तो हमसे जुड़ी हर एक चीज मायने रखती है उसके लिए। और अगर आपका पार्टनर या जीवनसाथी भी आपके लिए ऐसा ही महसूस (Feel)करता है, तो इसका मतलब है की वो आपके साथ बहुत खुश है।

लेकिन, यदि आपका पार्टनर आपसे दूर-दूर रहता या दूर भागाता हो तो इसका मतलब यह है की आपका पार्टनर या तो परेशान है या आपसे खुश नहीं है। आप अपने पार्टनर के बर्ताव से भी इस बात का पता लगा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें – Chandrayaan-3 Budget: बहुत कम बजट में तैयार हुआ चंद्रयान-3, दो साल पहले होना था लॉन्च

Relationship Tips 5

क्या आपका पार्टनर बातें छुपाता है? 

एक ऐसी स्तिथि है जिसमे आपका पार्टनर आपसे बातें छुपाता है, जिसका सीधा सा मतलब यह होता है कि आपके बीच और आपके पार्टनर में ज्यादा गेप है।

अगर आप ये जानना चाहते हो की आपका पार्टनर आपके साथ ऐसा क्यों कर रहा है तो आपको अपने पार्टनर के साथ समय बिताना होगा और अपने पार्टनर को विश्वास दिलाना होगा की आप उसको अच्छे तरह से समझते और मानते भी है। तभी आपका पार्टनर आपके साथ खुश रहेगा/रहेगी।

रिलेशनशिप में विश्वास होना क्यों है जरूरी ?

अगर रिश्ते में विश्वास नहीं है तो वो रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सकता, वो एक दिन जरूर टूट जाएगा। इसीलिए रिश्ते मे विश्वास होना बहुत जरूरी है। जिससे आपका रिलेशनशिप हैप्पी/अच्छा रहता है। अगर आपका पार्टनर आपकी बातों पर विश्वास नहीं कर पा रहा/रही है, तो इसका मतलब है की रिश्ते में कुछ तो कमी है, और उस कमी को दूर करने के बाद ही आप खुश रह पाएंगे/पायेंगी।  

रिश्ते में क्वालिटी टाइम क्यों जरूरी है

Relationship Tips 3

जब कोई भी आपसे प्यार करता है, तो वह आपके साथ ज्यादा समय बिताता है। और अगर आपका पार्टनर आपके साथ थोड़ा भी समय भी नहीं स्पेन्ड कर रहा है, वो आपको ज्यादा इम्पॉर्टन्स नहीं दे रहा/रही हो, तो इसका मतलब यह की आपसे खुश नहीं है। 

अगर इससे जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास आप तक हम करते रहेंगे। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य पोस्ट/स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।

Slide Up
x

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: