Skip to content

How to boost internet speed in hindi – फोन में स्लो है Internet Speed? सेटिंग में करें ये बदलाव, हो जाएगी सुपरफास्ट

  • by

How to boost internet speed : जब से 4G का जमाना आया तब से सभी लोगों का कारोबार भी ऑनलाइन हो गया है और अगर फ़ोन का इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाये तो ऐसा लगता है मानो क्या हो गया है। अगर आप भी अपने इंटरनेट के स्लो स्पीड से परेशान है तो घबराइए नहीं, हम है आपके प्रोबलम को सोल्व करने के लिए , चलिए बताते है कुछ आसान से टिप्स जिसकी मदद से आपकी इंटरनेट की स्पीड सुपरफास्ट हो जाएगी।

How to boost internet speed
How to boost internet speed

How to boost internet speed

1# : Airplane Mode  – How to boost internet speed

जब भी आपका इंटरनेट ना चले तो आप एक बार एयरप्लेन मोड को ऑन और ऑफ कर लें, जिससे नेटवर्क रिफ्रेश हो जाता है, आपका इंटरनेट चलने लगेगा। और आपकी प्रॉब्लम सोल्व हो जाएगी।

2# : नेटवर्क सेटिंग रिसेट

अगर आपकी प्रॉब्लम अभी भी नहीं सोल्व हुई तो अब एक बार नेटवर्क सेटिंग को रिसेट कर दें इससे आपकी इंटेनेट की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी और आपका इंटरनेट चलने लगेगा।

3# : सॉफ्टवेयर अपडेट

कई बार तो हमारे इंटरनेट स्लो होने का कारण हमारा आउटडेटेड फ़ोन होता है जिससे कभी इंटरनेट नहीं चलता है आप अपने फ़ोन के सॉफ्टवेर को अपडेट कर लें ज़िससे इंटरनेट स्पीड की प्रॉब्लम ख़त्म हो जाएगी।

4# : सिग्नल स्ट्रेंथ चेक करना 

आगर अब भी आपका इंटरनेट ना चल रहा है तो अब आप अपने फ़ोन के डिग्नल स्ट्रेंथ को चेक कर लें क्योकि कई बार ऐसा होता है कि फ़ोन नेटवॉक सिग्नल की वजह से भी इंटरनेट नहीं चलता है।

5# : फोन को रिस्टार्ट करें

अगर अब भी आपके फ़ोन के इंटरनेट की प्रॉब्लम सोल्व नहीं हुआ है तो आप एक बार अपने फ़ोन को रीस्टार्ट करके देखें, ऐसा करने से आपका फ़ोन रिफ्रेश हो जाएगा और आपका इंटरनेट की प्रोबलम सोल्व हो जाएगा।

Slide Up
x

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: