iQOO 12 5G launch date : यह साल फोन का साल है क्योंकि इस साल बैक टू बैक कई सारे दमदार फोन लॉन्च हुए है। चाहे relame, oppo, vivo, Redami या फिर iQOO क्यों न हो सभी ने एक से दमदार फोन लॉन्च किए है।

अभी iQOO अपना 12 सीरीज का स्मार्टफोन iQOO 12 5G को जल्द ही मार्केट में लॉन्च करेगा। औरबात करे इसके फीचर की तो इसमें कई खास फीचर होने वाले है।
iQOO 12 5G launch date
अगर बात करे इस फोन के लॉन्च डेट को तो यह फोन 12 दिसंबर 2023 को लॉन्च किया जाएगा। और इसका आप अमेजन पर देख सकते है इसके फोन के डिजाइन और प्रोसेसर से ऐसा लगता है की यह एक फ्लैगशिप लेवल का फोन होने वाला है।
iQOO 12 5G Specification
अगर इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह फोन एक फ्लैगशिप फोन होने वाला है और यह एक गेमिंग पावरहाउस और कैमरा फोन होने वाला है। और यह फोन snapdragon का 8 Gen 3 processor होने वाला है जो की बहुत ही पावरफुल प्रॉसेसर है।
यह प्रोसेसर पिछले वाले प्रोसेसर के मुकाबले 30 % cpu performance में बूस्ट मिलेगा और 20% जीपीयू performance में बूस्ट मिलेगा।
अगर बात करे कैमरा की इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। और कुछ खास जानकारी नहीं मिल पाई है अभी तक कैमरा और फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में।