iQoo 12 : iQoo स्मार्टफोन की 12 सीरीज ग्लोबली 7 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है। ऐसा अनुमान है कि कंपनी iQoo 12 और iQoo 12 Pro दोनो मॉडल्स को एक साथ लॉन्च करेगी। इस फोन से संबंधित कैमरा, प्रोसेसर और बैक पैनल डिजाइन के अहम जानकारी पता चली हैं।

iQoo इंडिया के सीईओ निपुण मार्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने लॉन्चिंग से संबंधित जानकारियां दी है। iQoo 12 5G को दिसंबर के महीने में भारत में लॉन्च किया जाएगा। iQoo 12 इस सीरीज का बेस मॉडल होगा। जो की iQoo 11 की जगह लेगा।
और अगर बात करे iQoo 12 सीरीज के प्रो मॉडल की तो इसके संबंधित कोई भी जानकारी नहीं मिली है की कब इसको भारत में लॉन्च किया जाएगा या फिर नहीं लाया जाएगा।
iQoo 12 Specification
अगर बात करे इसे फोन की स्पेसिफिकेशन की तो, इस फोन iQoo 12 में 6.78 इंच का बड़ा BOE OLED डिस्प्ले है। जो की 1.5k पिक्सल का फुल HD+ रेजॉलूशन के साथ आता है। और इसमे 144Hz का रिफ्रेश रेट और 2,160Hz PWM डिमिंग रेट भी है और इसमे पीक ब्राइटनैस 3 हजार निट्स है। iQoo 12 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर लगा है।
अगर बात करे कैमरा की तो रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ois के साथ और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रवाइड कैमरा और 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है। और बात करे फ्रंट कैमरा की तो 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।
iQoo 12 5G में IP64 रेटिंग, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और वाई-फाई 7 जैसे कनेक्टिविटी की होने की संभावना है। यह फोन 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें 4880mAh की बैटरी हो सकती है।