Skip to content

New Kawasaki Ninja Z650, 2024 में होगा लॉन्च, इसका स्टाइल और अमैज़िंग फीचर है कमाल के, जाने पूरी डिटेल  

New Kawasaki Ninja Z650: हाइपर स्पोर्ट कंपनी कावासाकी निंजा अपना एक नया स्पोर्ट्स बाइक भारत में 2024 मे लॉन्च करने वाली है। कावासाकी Z650 को ही अपडेट करके अलग अलग रंगों मे 2024 की शुरुआत में ही लॉन्च करेगी। और खास बात यह है की यह बाइक स्टाइलिश लुक और कई मजेदार फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाली है।

तो चालिए देखते है की इसमे क्या-क्या नया फीचर्स है?

New Kawasaki Ninja Z650 का 2024 में होगा लॉन्च
New Kawasaki Ninja Z650 का 2024 में होगा लॉन्च

New Kawasaki Ninja Z650 2024 मे क्या नया है?

अगर बात करे क्या नया है तो पुराने वाले कावासाकी निंजा 650 के मुताबिक, नए कवासकी ninja मे मेटालिक मैट डार्क ग्रे के साथ मेटालिक स्पार्क ब्लैक कलर के साथ लॉन्च होगा। जो की दिखने में बहुत ज्यादा आकर्षक लगता है। वही अगर बात करे 2022 के अपडेट की तो इसमे कैंडी लाइम ग्रीन कलर जो की पेंट ग्रे ग्राफिक्स के साथ हरे और काले रंग का मिक्स्चर है। जो एकदम परफेक्ट लगता है।

New Kawasaki Ninja Z650 का 2024 में होगा लॉन्च
New Kawasaki Ninja Z650 का 2024 में होगा लॉन्च

New Kawasaki Ninja Z650 2024 का Specifications क्या है?

अगर बात करे प्रेजेंट टाइम की तो भारत में मौजूद कावासाकी Z650 जो सिर्फ एक कलर और एक ही वरीनत मे मौजूद है। जिसका इंजन 649 सीसी का है और यह इंजन BS6 नॉर्मस के अकॉर्डिंग डिजाइन है। इस बाइक की कीमत इंडिया में 6,58,953 रुपया है। जिसका कुल वजन 191 किलोग्राम और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर की है। हालंकी यह एक स्ट्रीट बाइक है जो राइडिंग का भरपुर मजा देगी।

New Kawasaki Ninja Z650 2024 Engine की स्पेसिफिकैशन

अगर बात करे इस बाइक के इंजन की तो यह इंजन 649 सीसी की है जो की 67.31 भाप की पावर और 64nm का टॉर्क जनरेट करता है। जियकों एसएससी स्पीड गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया है। राइडिंग को और आसान बनाने के लिए इस बाइक मे सिम्पल क्लच का उपयोग किया गया है। 

New Kawasaki Ninja Z650 2024 के Features क्या है?

अगर बात करे इसकी फीचर की तो इसमें फुली डिजिटल एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जिसके डिस्प्ले पर –

  • स्पीडोमीटर
  • ट्रिप मीटर
  • टेकोमीटर
  • गियर पोजीशन
  • स्टैंड अलर्ट
  • ईंधन गेज
  • हेलमेट अलर्ट
  • सर्विस इंडिकेटर
  • हाई स्पीड अलर्ट जैसी इंडिकेटर मिलते हैं।

इसके अलावा दूसरे फीचर की बात करू तो इसके कुछ आधुनिक फीचर्स है जैसे-

  • स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • कॉल अलर्ट
  • एसएमएस अलर्ट
  • ईमेल नोटिफिकेशन
  • और वॉइस एसिस्ट टन बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम मिलते हैं 

New Kawasaki Ninja Z650 2024 का suspension

अगर हम बात करे कावासाकी निंजा Z650 के सस्पेन्शन की तो इसमे आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक का उपयोग किया गया है। और अगर इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो यह आगे की ओर 300mm डुअल-पेटल डिस्क और पीछे की तरफ 220mm सिंगल पेटल डिस्क जोड़ा गया है। और इसकी सुरक्षा के लिए एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल और डुएल चैनल ABS जैसी सुरक्षा दी गई है।

इसे भी पढ़ें – टाइगर 3 का पहला गाना रिलीज : ‘लेके प्रभु का नाम’ में सलमान-कटरीना ने किए जबरदस्त डांस

Slide Up
x

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: