इन दिनों OnePlus 12 जो एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसके बारे में चर्चा बहुत जोर शोर हो रहा है। इस OnePlus 12 से रिलेटेड कुछ अफवाहें और लीक्स सामने आई हैं की OnePlus 12 की लॉन्च दिसंबर में लॉन्च होगी। लेकिन अभी तक कंपनी ने लॉन्च से रिलेटेड कोई भी इनफार्मेशन नहीं दिया है।
एक बार फिर से लॉन्च होने से पहले OnePlus 12 फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। लेकिन इसके कैमरा के बारे मे कुछ अहम जानकारी मिली है। तो चालिए देखते इस OnePlus 12 के स्पेसिफिकैशन के बारें।

OnePlus 12 Specification
OnePlus एक चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी है। जिसका अलग आने वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12 है। OnePlus 12 चीन में दिसंबर में लॉन्चहोने की संभावना है। जिसके अहम स्पेसिफिकैशन रिलीज होने पहले ही लीक हो गए है। जिसमे कैमरा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। OnePlus 12 फोन के कैमरा सेटअप के बारे में कई सारे डिटेल्स पता चले हैं।
OnePlus 12 कैमरा
OnePlus 12 की कैमरा की बात करें तो इसका रियर साइड 50MP का Sony IMX966 सेंसर OISअभी तक यह सेंसर कंपनी की ओर रिलीज नहीं किया गया है। और कैमरा में 23mm फोकल लेंस भी होगी जो f/1.7 अपर्चर के साथ होगी। दूसरा कैमरा 48MP का अल्ट्रावाइड सेंसर होगा ऐसा बताया जा रहा है। जो एक 1/2 इंच सेंसर है। जिसमे 14mm का फोकल लेंथ और f/2.2 अपर्चर होगा।
अब बात करें सेटअप में तीसरा कैमरा की तो यह 64MP का टेलीफोटो कैमरा होगा, जो एक 1/2-inch सेंसर होगा जिसमे 70mm फोकल लेंथ है और अपर्चर f/2.5 है। इसमें 3X ऑप्टिकल जूम भी है। और अगर बात करें फ्रन्ट कैमरा की तो यह 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आएगा।
OnePlus 12 Display
आर बात करे OnePlus 12 की डिस्प्ले तो यह फोन 6.7 इंच के साथ 2K एमोलेड डिस्प्ले के साथ आ सकता है। जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। । जो विडिओ देखने मे एक बेहतरीन परफॉरमेंस देगा।
OnePlus 12 Performance
OnePlus 12 में Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर होगा ऐसा बताया जा रहा है। OnePlus 12 फोन मे 24GB रैम और 1TB स्टोरेज तक सपोर्ट करेगा। और यह फोन Android 14 पर आधारित होगा और इसकी बैटरी 5,400mAh की और 100W फास्ट चार्जिंग चार्जर के साथ आ सकता है।