Realme GT 5 Pro : Realme जो की एक चीनी फोन मेकर कंपनी है जिसने भारत में अपना कई स्मार्टफोन हाल ही मे लॉन्च किया है। जिसमे Flip फोन और हाई परफॉरमेंस वाले फोन भी थे, लेकिन Realme अपना एक और फोन लॉन्च करने जा रहा है। जिसका नाम Realme GT 5 Pro और Realme GT 5 Pro प्लस है। जिसमे बहुत सारे अच्छे फीचर है।

और Realme का यह फ़ोन जल्द ही लॉन्च होने की संभावना है , लेकिन कंपनी की तरफ़ से अभी तक लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस लीक हो गया है जिसमे कर्व्ड डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन और Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है।
Realme GT 5 की डिस्प्ले
Realme GT 5 Pro में 6.74-इंच का प्रो-XDR डायनामिक डिस्प्ले होगा, जो 1.5K (2772 x 1440 पिक्सल) रेसोल्यूशन का है। जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ, 2000Hz का टच सैंपलिंग और 2160Hz PWM डिमिंग रेट के साथ आएगा। और इस डिस्प्ले की सबसे खास बात यह है की यह 10 बिट कलर डेप्थ और 100% DCI-P3 के साथ आएगा।
Realme GT 5 Pro Battery
हार कोइ चाहता है की उसे ऐसा फोन जिससे की उसे एक सिंगगल चार्ज मे औरे दिन आराम से चल जाए। मानना है की इस फोन में 5,400 mAh की बैटरी, 100 W वायर्ड चार्जिंग और 50 W वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा।
Realme GT 5 Pro Camera
Realme GT 5 Pro में 50MP का Sony IMX966 रियर और 50MP का टेलीफोटो कैमरा होगा और फ्रन्ट कैमरा 32MP का का होगा।
Realme GT 5 Pro price
Realme GT 5 Pro 5 प्रो की कीमत भारत मे क्या होगा ये नहीं अनुमान है , लेकिन उम्मीद है कि इसकी शुरुआती कीमत 34,490 रुपये से होगी। यह कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत होगी। और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत लगभग 37,999 रुपये होगी, और इसमे एक और मॉडल है जो की 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आएगा जिसकी कीमत लगभग 41,999 रुपये होने की उम्मीद है ।