Skip to content

Tiger 3 Box Office Collection Day 2 : सलमान खान की फ‍िल्‍म 2 दिन में 50 करोड़ के पार! जानें पूरी डिटेल

  • by

Tiger 3 Box Office Collection Day 2 : इस साल में बहुत सारी फ़िल्में रिलीज़ हुई है और भी रिलीज़ होने के लिए कई सारी फ़िल्में इंतज़ार कर रही है। हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म टाइगर-3 (Tiger 3) बॉक्‍स ऑफ‍िस पर धूम मचा रही है। इस फ़िल्म का दर्शकों को बहुत इंतज़ार था। यह फ़िल्म टाइगर का तीसरा पार्ट है। जिसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्‍टारर फ‍िल्‍म में नज़र आयेंगे। चलिए बात करते है Tiger 3 Box Office Collection Day 2 की।

Tiger 3 Box Office Collection
Tiger 3 Box Office Collection

Tiger 3 Box Office Collection Day 2

अगर बात करे कलेक्शन की तो भारत में इस फ‍िल्‍म के रिलीज होते ही पहले दिन उम्‍मीद से ज्‍यादा कमाई की है। Tiger 3 दिवाली पर रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फ‍िल्‍म बन गई है। आंकड़े के अनुसार बात करे तो यह फ‍िल्‍म दो दिन में 50 करोड़ कमाने वाली फ‍िल्‍म बन जाएगी।

अगर बात करे इंडस्‍ट्री ट्रैकर sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, तो Tiger 3 ने भारत में पहले दिन की कमाई 44.5 करोड़ रुपये की है। जीसमे फ‍िल्‍म ने सिर्फ़ हिंदी वर्जन से 43.2 करोड़ रुपये, तेलेगु वर्जन ने 1.15 करोड़ रुपये और तमिल वर्जन से करीब 15 लाख रुपये की कमाई की हैं।

पहले ही कहा गया था कि फ‍िल्‍म पहले दिनी करीब 40 करोड़ रुपये कमायेगी। अगर Tiger 3 के Day 2 की कमाई की बात करें, तो यह फ़िल्म अनुमानतः भारत में करीब 13.5 करोड़ रुपये कमाई करेगी।

टाइगर-3 को मनीष शर्मा ने निर्देशित किया है। और इस फ‍िल्‍म्‍स के स्टार कास्ट की बात करें तो इस मूवी में सलमान खान, कैटरीना कैफ मुख्‍य भूमिका में हैं। और वही पर इमराश हाशमी विलेन के रोल में डिकाई देंगे। टाइगर-3 से पहले इस फ‍िल्‍म के दो पार्ट ‘टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज हो चुकी हैं।  

Slide Up
x

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: