Tiger 3 First Song Release Leke Prabhu Ka Naam: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ का लोगों को बेसबरी से इंतज़ार है। और बहुत ही जल्द ही यह फिल्म दर्शकों के सामने आने वाली है। इस फिल्म का पहला सॉन्ग ‘लेके प्रभू का नाम’ आज सोमवार को दर्शकों के सामने आया है इसको देखकर दर्शकों मे खुशी का ठिकाना न रहा।

Tiger 3 First Song Release ‘Leke Prabhu Ka Naam’
टाइगर 3 फिल्म के लिए लोगों मे एक अलग ही उत्साह है। जिसे देखने के लिए लोग बेसबरी से इंतज़ार कर रहे है और आज सोमवार को इस फिल्म का पहला गाना “लेके प्रभु का नाम” रिलीज़ कर दिया गया है। इस गाने मे सुपरहिट जोड़ी सलमान और कैटरीना की डांस को देखकर फैंस बहुत ही खुश हैं।
इस जोड़ी को फिर से एक मंच पर देखकर लोगों के लिए एक अलग ही उत्साह है। इस गाने को “लेके प्रभु का नाम” अरिजीत सिंह ने गाया है।यह सुपर हिट जोड़ी फिर से एक बार थीअटर मे टाइगर 3 के माध्यम से धूम मचाने के लिए तैयार है। और इस मूवी का गाना जो की आज ही रिलीज हुआ है सोशल मीडिया पर कहर मचाया है।
अरिजीत ने सलमान के लिए गाना गाया ‘Leke Prabhu Ka Naam’
टाइगर 3 फिल्म का पहला सॉन्ग “Leke Prabhu Ka Naam” को अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने गाया है। अर्जित सिंह ने 2014 के बाद सलमान खान के लिए पहली बार यह गाना गाया है। 2014 में इनके बीच कुछ मतभेद हो गए थे, अब सुलह हो गई है। सलमान खान इस गाने में अपने अंदाज में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस गाने को देखने के बाद फैंस ने कई तरह के कमेन्ट कीये।

‘टाइगर 3’ कब रिलीज होगी?
अब बात करे की टाइगर 3 मूवी कब रिलीज होगी तो यह मूवी खासकर दिवाली के मौके पर जो की 12 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज़ कर दी जाएगी। फिलहाल इस मूवी को तीन अलग अलग भाषाओं मे तमिल, तेलुगू और हिंदी रिलीज किया जाएगा। अब बात करे इस फिल्म के स्टार की तो मैन रोल मे सलमान खान और कटरीना कैफ है जो आपको जबरदस्त एक्शन करते हुए फिल्म में दिखाई देंगे।

और बात करे इस फिल्म में खलनायक की अहम रोल में इमरान हाशमी नजर आएंगे। फैंस को टाइगर 3 मूवी का बेसब्री से इंतजार हैं। इस फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा है। टाइगर 3 फिल्म में सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी मैन रोल में नजर आएंगे। इस साल 2023 की यह सलमान खान की दूसरी मूवीज पहली इनकी “किसी का भाई किसी की जान” थी।
इसे भी पढ़ें – तगड़ा डिस्काउंट! 10 हजार रुपये सस्ती कीमत में खरीदें Vivo X90 Pro, जाने सबकुछ