Skip to content

Virat Kohli Net Worth: एक इंस्टा पोस्ट से कमाते हैं 12 करोड़

  • by

Virat Kohli Net Worth: दुनिया के सबसे पॉपुलर क्रिकेटर विराट कोहली का Net Worth कितना है? बता दे आपको विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट के तकरीबन 12 करोड़ रुपया लेते है ऐसा एडवरटाइजिंग कम्पनीज कहती है। और इनके Instagram पर 260 Million प्लस Followers है. फिर एक मन सवाल उठता है आखिर विराट कोहली का नेट वर्थ कितना है? एक अकड़े अनुसार विराट कोहली का नेट वर्थ 1100 करोड़ प्लस है

1100 crore ke malik Virat Kohli Net Worth
1100 crore ke malik Virat Kohli Net Worth

विराट कोहली क्रिकेट से कितना कमा लेते है

अगर बात करे की विराट कोहली क्रिकेट से कितना कमा लेते है तो विराट कोहली क्रिकेट मैच से1.3 करोड़ रुपये एक मन्थ मे कमा लेते है. विराट कोहली एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, एक वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये और एक टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये लेते है इसके अलावा 7 से 10 करोड़ के बीच प्रत्येक विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप का लेते है।

Virat Kohli Income Sources

अगर बात करे विराट कोहली के इंकम सोर्स की तो ये क्रिकेटर के साथ एक अच्छा बिजनस मैन भी है. इन्होंने कई सारे अपने बिजनस शुरू कीये है जैसे One8, Wrogn और FC Goa. साथ ही इन्हे क्रिकेट से करोड़ों की कमाई होती है इसके साथ सोशल मीडिया से हर महीने करोड़ो की कमाई करते है.

कोहली के पास कई ब्रांड विज्ञापन हैं और वह प्यूमा, ऑडी, एमआरएफ और कई अन्य ब्रांडों से जुड़े रहे हैं। उनका अपना फैशन लेबल, रॉगन और चिसेल नामक जिम और फिटनेस सेंटर की एक श्रृंखला भी है।

Virat Kohli Instrgarm Earning

image 26

विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 261M फॉलोवर है विराट अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट करने के लगभग 12 करोड़ रुपये लेते हैं. तो महीने की 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई इंस्टा से करते है. जो एक मुख्य सोर्स भी है. इंस्टाग्राम पर जितने Followers बढ़ेंगे, कमाई में उतना इजाफ़ा होगा. विराट कोहली एशिया के सबसे ज्यादा फोलवर्स वाले व्यक्ति है।

Virat Kohli Twitter Earning

विराट कोहली के ट्विटर पर 58.5M फॉलोवर है यंहा एक पोस्ट करने के 2.5 करोड़ रुपये लेते हैं. यह भी इंकम सोर्स मे से एक है। जहा से इन्हे करोड़ों की कमाई हो जाती है।

Virat Kohli Earning From Sponsorship

विराट लगभग 18 से अधिक ब्रांडों साथ विज्ञापन करते हैं, इनका ब्रांड से सालाना चार्ज 7.50 से 10 करोड़ रुपये हैं. इस प्रकार से विराट कोहली ब्रांड से हर साल लगभग 256 करोड़ रुपये कमाते हैं. और इनकी ब्रांड वैल्यू बहुत ज्यादा है.

Virat Kohli Business Income

अगर बात करे विराट कोहली के बिजनस की तो ये खुद 9 बिज़नेस Own करते है, जिसमे फेमस फैशन ब्रांड Wrogn, One8 है. यह बिजनस से हर साल करोड़ों कमाते है. और दूसरे बिजनस – FC Goa, Blue tribe, चिसेल फिटनेस, Neuva रेस्टॉरेंट, और Rage Coffee ये सारी विराट कोहली की कंपनी है. जो कमाई का एक मुख्य हिस्सा है.

image 25

इसे भी पढ़ें – दिमाग घुमा देने वाली बेहतरीन Top 5 Best Netflix Shows

Slide Up
x

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: