Skip to content

Vivo Y17s Specification – स्‍मार्टफोन 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्‍च, जानें प्राइस

  • by

Vivo Y17s Specification : vivo जो की एक चीनी फोन मेकर कंपनी है जिसने भारत में अपना नया बजट स्‍मार्टफोन Vivo Y17s हाल ही मे लॉन्‍च दिया है। कंपनी ने इस फोन को पिछले महीने ही सिंगापुर में लॉन्च किया था और अब इसे भारत मे लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी हर एक प्राइस कैटिगरी में एक के बाद एक डिवाइस लॉन्च कर रही है।

जिससे vivo का भारतीय स्‍मार्टफोन मार्केट में अच्छा खासा पकड़ बन जाए। इसमें एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले, 4 जीबी रैम, 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आता है। और यह फोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर रन करता है।  

Vivo Y17s Specification
VivoY17s Specification

Vivo Y17s डिज़ाइन

Vivo Y17s डिज़ाइन की बात करें तो, यह एक मिड रेंज बजट फ़ोन है। इसमें दो रंग ग्लिटर पर्पल और मिस्टिक ग्रीन उपलब्ध हैं। इसका डिज़ाइन एक प्रीमियम अनुभव देता है और यह काफी पतला 8.09 mm है , जिसका वज़न 186 ग्राम है।  नीचे के साइड एसबी-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक माइक्रोफोन, और स्पीकर हैं और दायीं साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें – Vivo V23 Pro 5G Specification : Vivo के इस कैमरा वाले स्मार्टफोन की कीमत बस इतनी?

Vivo Y17s की डिस्प्ले

इसमें 6.56 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले है। जो की 720 x 1612 पिक्सल का HD+ रेजॉलूशन के साथ आता है। और इसमे 60Hz का रिफ्रेश रेट भी है और इसमे पीक ब्राइटनैस 840 निट्स है। 

Vivo Y17s की परफॉरमेंस

इसमें में मीडियाटेक का हीलियो G85 प्रोसेसर लगा है। जिसमे 4 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्‍टोरेज है। और आप इसे एसडी कार्ड की मदद से इसका स्‍टोरेज को बढ़ा सकते है। और यह एंड्रॉयड 13 ओएस पर रन करता है। जो फनटच ओएस 13 के साथ आता है।

Vivo Y17s की कैमरा

इसमें 50 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा, और साथ में 2 मेगापिक्‍सल का बोकेह लेंस है। और फ्रंट में 8 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा के साथ आता है।

Vivo Y17s की बैटरी

इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी लागि हुई है। जो 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo Y17s की कीमत

Vivo Y17s के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाले माडल की कीमत 11,499 रुपये और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 12,499 रुपये हैं। 

Slide Up
x

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: