Skip to content

Vivo Y78t स्‍मार्टफोन 50MP कैमरा 12GB रैम के साथ हुआ लॉन्‍च, जानें प्राइस

  • by

Vivo Y78t : vivo जो की एक चीनी फोन मेकर कंपनी है जिसने अपना नया बजट स्‍मार्टफोन Vivo Y78t हाल ही मे लॉन्‍च किया है। कंपनी हर एक प्राइस कैटिगरी में एक के बाद एक डिवाइस लॉन्च कर रही है। जिसकी मदद से vivo का स्‍मार्टफोन मार्केट में अच्छा खासा पकड़ हो जाए। Vivo Y78t में फूलएचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले प्लस 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। और ये इंडियन मार्केट मे कब तक आएगी इसके बारे मे कंपनी ने कुछ नहीं बताया है।

Vivo Y78t स्‍मार्टफोन 50MP कैमरा 12GB रैम के साथ हुआ लॉन्‍च, जानें प्राइस
Vivo-Y78t स्‍मार्टफोन 50MP कैमरा 12GB रैम के साथ हुआ लॉन्‍च, जानें प्राइस

तो चालिए इसे खास फीचर के बारे मे बात करते है।

Vivo Y78t डिज़ाइन

Vivo-Y78t डिज़ाइन की बात करें तो, यह एक मिड रेंज बजट स्मार्टफोनए है। इसमें तीन रंग ब्‍लैक, वाइट और ग्रीन के साथ आता हैं। इसका डिज़ाइन एक प्रीमियम फ़ील देता है।  नीचे के साइड एसबी-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक माइक्रोफोन, और स्पीकर हैं और दायीं साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिए गए हैं। और साइड मे फिंगगर्प्रिन्ट सेन्सर है।

Vivo Y78t डिस्प्ले

Vivo-Y78t में 6.64 इंच का बड़ा फूल एचडी डिस्प्ले है। जो HD+ रेजॉलूशन के साथ आता है। और इसमे 120Hz का रिफ्रेश रेट भी है और 240 hz टच संपलिंग रेट के साथ आता है।

Vivo Y78t परफॉरमेंस

Vivo Y78t में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर लगा है। जिसमे 8 से 12 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी से 256 जीबी तक इंटरनल स्‍टोरेज है। यह एंड्रॉयड 13 ओएस पर रन करता है। जो ऑरिजिन ओएस 3 के साथ आता है।

Vivo-Y78t कैमरा

Vivo Y78t में 50 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा, और साथ में 2 मेगापिक्‍सल का बोकेह लेंस है और एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है, और फ्रंट में 8 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा के साथ आता है। और बात करे कैमरा फीचर की इसमे कई सारे मोड दिए गए है जैसे – फोटो, विडिओ, प्रो मोड, 50 एमपी मोड , नाइट मोड, स्लो मोशन, टाइम्स लपस और भी कई सारे है।

Vivo Y78t बैटरी

Vivo-Y78t में 6,000mAh की बड़ी बैटरी लागि हुई है। जो 40W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जिससे आपका स्मार्टफोन बहुत ही जल्द चार्ज हो जाएगा।

Vivo Y78t कीमत

Vivo-Y78t के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाले माडल की कीमत 1,499 युआन (लगभग 17,019 रुपये) हैं। अभी तक कंपनी ने ये नहीं बताया है की इसे बाकी मार्केट मे कब तक लॉन्च करेगी।

इसे भी पढ़ें – भारी छूट! Royal Enfield Hunter 350 पर नवरात्रि की खरीदारी पर मिल रही है – कीमत की जानकारी

Slide Up
x
Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: