By Annu 22 August 2023 www.apnamitra.com
img Credit : google
सिर्फ 21 गेंदों पर रिंकू ने अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली पारी में 3 छक्कों और 2 चौकों से 38 रन बनाकर बता दिया कि वह लंबे समय तक खेलेंगे।
img Credit : google
और हाल ही मे हुए आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत ने 33 रन से हराकर सीरीज में 2- की बढ़त बना ली.
img Credit : google
इस साल IPL में और अब टीम इंडिया के लिए बेहद शानदार पारी खेली जिससे अब फैंस बोल रहे हैं कि फिनिशर मिल गया है।
img Credit : google
आज जान लेते है की धोनी के टी20 में वो तीन रिकॉर्ड जिसे रिंकू सिंह तोड़ सकते हैं
img Credit : google
एमएस धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 98 मैचों में 42 बार नॉटआउट रहे हैं. और रिंकू भी नॉटआउट रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
img Credit : google
एमएस धोनी ने अपने टी20 करियर में पारी के 20वें ओवर में 74 छक्के जड़े हैं. और हाल ही मे हुए मैच आयरलैंड के खिलाफ रिंकू के शानदार प्रदर्शन लगता है की वह धोनी का यह रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.
img Credit : google
धोनी ने आखिरी ओवरों में जबरदस्त हिटिंग, विकेटों के बीच बेहतरीन दौड़ की बदौलत अच्छे रन बटोरे हैं.
img Credit : Unsplash
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें 👇👇